Breaking News
गोह प्रखंड के दधपी पंचायत पैक्स चुनाव मे सतीश शर्मा ने तिसरी बार मारी बाजी
गोह प्रखंड के दधपी पंचायत पैक्स चुनाव मे सतीश शर्मा ने तिसरी बार मारी बाजी. पंचायत मे खुशी का माहौल जनता के बांटी गई मिठाईयां।
औरंगाबाद; औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के दधपी पंचायत से पैक्स चुनाव को लेकर पंचायतो मे काफी दिनो से चर्चा का विषय बना हुआ था. लेकिन दधपी के किसान सतीश शर्मा को तिसरी बार जिताने का फैसला कर लिया था. आखिर कार वही हुआ किसानो ने फिर से एक बार मौका दे दी और जिसमें सतीश शर्मा सफल हुए, बताते चलें कि सतीश शर्मा ने अपने पंचायत दधपी के किसानो पर खुशी जाहिर की,और खुशी का माहौल बना हुआ है,आगे मिडीया से बातचीत करते हुए पैक्स अध्यक्ष सतीश शर्मा ने अपने जीत का श्रेय अपने देते हुए कहा कि पंचायत के सभी किसानो को धन्यवाद. आगे उन्होंने कहा की यह हमारी जीत नही बल्की पंचायत के हर एक जनता की जीत है।