शादी करने वाले आठ लोगों के गिरोह का पर्दाफाश शादी के नाम पर करते हैं लुट पाट
गाजीपुर जिला के थाना करीमुद्दीनपुर से है जहां आज करीमुद्दीनपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर फर्जीवाड़ा करने और कीमती सामान व गहने लेकर फरार होने वाले गिरोह का खुलासा किया है।
गाजीपुर; गाजीपुर जिला के थाना करीमुद्दीनपुर से है जहां आज करीमुद्दीनपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर फर्जीवाड़ा करने और कीमती सामान व गहने लेकर फरार होने वाले गिरोह का खुलासा किया है। इस गिरोह में कुल पुलिस ने 3 पुरुष और 5 महिलाओं समेत कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि शादी के नाम पर पीड़ित के भाई रूपेश शाक्य को फर्जी रिश्तेदार बताकर आरोपी पक्ष ने नकली आधार कार्ड बनवाए। शादी के दौरान तीन ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 8,200 रुपये का कपड़ा और 1 लाख रुपये नगद हड़प लिए। शादी के बाद आरोपी दुल्हन के साथ कीमती सामान लेकर फरार हो गए। इस गिरोह ने पहले भी हरियाणा, राजस्थान, और उत्तर प्रदेश में इसी तरह के अपराध को अंजाम दिया था। इस गिरोह के गिरफ्तारी इनके ठिकानों से हुई। आरोपियों के पास से 7 एंड्रॉइड और 2 कीपैड मोबाइल बरामद हुए। गिरोह के सरगना हरिश्चंद्र यादव और सोनी उर्फ नजमुनिशा बताए जा रहे हैं।