राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में लगा मेगा हेल्थ चेकअप कैंप
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि हमारे चिकित्सालय में मुफ्त इलाज किया जाता है। आज प्रमेह, केलेस्ट्रोल, कैल्शियम आदि की जांचें मुफ्त में की गई। और उनकी दवा भी वितरित की गई।

कानपुर; आज रतनलाल नगर के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में हुआ मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन। इस कैंप में कई तरह की बीमारियों की मुफ्त जांच की गई। कैंप में लोगों की भीड़ इस बात का सुबूत रही कि आर्युवेद के प्रति बढ़ रहा है आम जनता का विश्वास।
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि हमारे चिकित्सालय में मुफ्त इलाज किया जाता है। आज प्रमेह, केलेस्ट्रोल, कैल्शियम आदि की जांचें मुफ्त में की गई। और उनकी दवा भी वितरित की गई। डॉक्टर सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया आजकल खराब दिनचर्या के कारण मधुमेह, केलोस्ट्रोल व कैल्शियम की कमी के मरीजों की अधिकता है। हम उसी को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। हम मरीजों को संयमित दिनचर्या की सलाह देते हैं।
डॉक्टर सुरेंद्र कुमार वर्मा ने यह भी बताया कि केलस्ट्रोल के लिए अर्जुन चूर्ण व पुष्कर मूल चूर्ण अत्यधिक लाभकारी होता है। इस कैंप में सिस्टर पुष्पा शर्मा, निशा पंत, सुरभि कुशवाहा व ममता गुप्ता की सहभागिता सराहनीय रही।जांचें पैथ काइंड लैब के सौजन्य से की गईं।
कैंप में मधुमेह के 17, अस्थि रोग के 19,केलोस्ट्रोल के 12, त्वचा रोग के 22 व आदि अन्य रोगों के
78 मरीजों का मुफ्त चेकअप व इलाज किया गया।
डॉक्टर सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया,घर घर में आर्युवेद का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।