Breaking News

महाराजपुर थाना क्षेत्र के रुमा में घर के बाहर से कार चोरी: CCTV कैमरे में घटना हुई कैद

कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात को रुमा से चोर कार चोरी कर ले गए। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं चोरी की वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

कानपुर; महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात को रुमा से चोर कार चोरी कर ले गए। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं चोरी की वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के रुमा निवासी संदीप कुमार ने बताया कि शनिवार की रात अपने घर के बाहर कार खड़ी की थी। देर रात को चोर उसकी स्विफ्ट डिजायर कार को चुराकर ले गए। रविवार सुबह जब वह घर से बाहर निकला तो कार गायब थी। आसपास खोजबीन की लेकिन कार का पता नहीं चला। वहीं घर के बाहर कार के शीशे टूटकर बिखरे पड़े थे। जिससे आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने कार का शीशा तोड़कर अंदर घुसे और कार चोरी कर ले गए। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो एक घर के कैमरे में चोरी की घटना रिकाॅर्ड मिली। सीसीटीवी में अज्ञात लोग कार को चोरी करके ले जाते दिख रहे हैं।

सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

जिसके बाद पीड़ित महाराजपुर थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। वहीं, इस सम्बंध में महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close