Breaking News

दबंग लगातार कर रहे हैं नाबालिक बच्चियों के साथ छेड़छाड़

योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभाली और पहले जो उत्तर प्रदेश से वादा किया वह था माफिया को खत्म करने का महिलाओं की सुरक्षा का वादा,

कानपुर ;योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभाली और पहले जो उत्तर प्रदेश से वादा किया वह था माफिया को खत्म करने का महिलाओं की सुरक्षा का वादा,

लेकिन आज भी कुछ ऐसे मनचले दबंग लोग हैं जो महिलाओं के साथ अपराध करते चले जा रहे हैं, और उन्हें कड़ी में थाना चकेरी की चौकी लाल बंगला के अंतर्गत जितेन गैस के सामने रहने वाले( पिंटू जायसवाल)( उत्कर्ष जायसवाल)( नितेंद्र उर्फ मित्तल) ने सारी हदें पार कर दी चौकी चकेरी के अंतर्गत जितेन गैस के पास रहने वाली नाबालिक लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें आए दिन शुरू कर दी।

और यह एक हरकत नहीं ऐसी कई हरकतें पहले भी कर चुके हैं यह तीनों दबंग मनचले लेकिन अपने दबंग रवैए के दम पर क्षेत्र में बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करते चले जा रहे हैं। दबंग पिंटू जायसवाल बियर की शॉप भी चलाते हैं और खुलेआम बियर शॉप बंद होने के निर्धारित समय के बाद रात को बियर भी अपनी गली में बेचते हैं। जिसका फुटेज भी मौजूद है। यह इतने दबंग हैं कि उनके सामने कोई भी खड़ा नहीं होता, इसी दबंगई अय्याशी मिजाज के चलते यह आने जाने वाली बच्चियों से छेड़छनी करते हैं, ऐसा ही एक मामला चौकी चकरी क्षेत्र में रहने वाले एक पीड़ित परिवार की बच्चियों के साथ भी हुआ, पीड़ित परिवार के पिता का कहना है कि यह तीनों आरोपी पिंटू जायसवाल, नितेंद्र उर्फ मित्तल, उत्कर्ष जायसवाल, मेरी बच्चियों को स्कूल आते जाते चढ़ते हैं। उनके साथ असली हरकत करते हैं। मामला 24 नवंबर का है जब पीड़ित परिवार के पिता ने इसका विरोध किया तो यह तीनों दबंग उनसे गुंडई करने लगे,वहीं पर पीढ़ी परिवार ने थाना चकेरी में तीनों दबंग मनचलों के खिलाफ ताहिर दी जिसका संज्ञान लेते हुए 30 नवंबर को पिंटू जायसवाल, नितेंद्र उर्फ मित्तल, उत्कर्ष जायसवाल, के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकरण किया गया है

 

पीड़िता के पिता का कहना है कि पिंटू जायसवाल, उसके साथी खुलेआम घूम रहे हैं, और उनकी अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो रही है, पीड़िता के पिता की यह मांग है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त-शत कार्रवाई हो ताकि क्षेत्र में रहने वाली बच्चिया सुरक्षित रहे, और ऐसे दबंग मनचलों को जल्द से जल्द जेल की सलाखों के पीछेभेजा जाए।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close