Kanpur Nagar

ऐतहासिक होली गंगा मेले में रंगों में सराबोर हुआ कानपुर

ऐतहासिक होली गंगा मेले में रंगों में सराबोर हुआ कानपुर

कानपुर :ऐतहासिक होली गंगा मेले में रंगों में सराबोर हुआ कानपुर कई दिन पहले पूरे देश ने होली का त्योहार धार्मिक तौर पर मनाया था लेकिन क्रान्ति के शहर कानपुर में आज भी होली मनायी जा रही है लेकिन एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में। यहाॅ भारत माता की चूनर को धानी रंगने के लिये अबीर गुलाल उड़ाये जा रहे हैं और स्वतन्त्रता संग्राम की एक खास घटना का जश्न मनाने के लिये पूरा शहर रंगो से सराबोर है।इसकी शुरुआत आज हटिया के रज्जन बाबू पार्क से तिरंगा झंडा रोहण के साथ हुआ । कानपुर के आसमान आज नीला नहीं बल्कि बसन्ती हो रहा है। वो बसन्ती रंग जिसका चोला पहन कर क्रान्तिकारी फाॅसी चढ़ गये थे। होली के दिन जितना रंग नहीं उड़ाया गया होगा, उससे सैंकड़ों गुना ज्यादा रंग आज दीवानों पर चढ़ा हुआ है। हर गली कूचे में रंग खेला जा रहा है तो हटिया का प्रसिद्ध होली ठेला शहर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करते हुए निकल रहा है। दरअसल क्रान्तिकारियों के इस शहर में एक सप्ताह तक होली मनाने की परम्परा है ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close