करियर & जॉब

वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती का शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

जानें क्या है ऑनलाइन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस

अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती जनवरी 2023 बैच के लिए होने वाली है… भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है…. 17.5 से 23 साल की उम्र तक के उम्मीदवार वायुसेना में भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते…इंडियन एयर फोर्स में भर्ती के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस की शुरुआत 7 नवंबर 2022 से होगी… जबकि ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर है… ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, अग्निवीरों के लिए ऑनलाइन एग्जाम 18 से 24 जनवरी 2023 के बीच करवाए जाएंगे… अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को वायुसेना में अप्लाई करने का मौका दिया जाएगा… इस योजना के तहत युवाओं को चार साल तक वायुसेना में सेवा करने का मौका मिलेगा…. चार साल की सर्विस के बाद उम्मीदवारों को एक मोटी रकम दी जाएगी… इसके अलावा, उन्हें एक अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा… सर्विस के दौरान अग्निवीरों को हर साल 30 दिनों की छुट्टी दी जाएगी… साथ ही मेडिकल सलाह के आधार पर उन्हें सिक लीव दी जाएगी…

अगर हम बात करें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की तो 12वीं क्लास में मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश में कम से कम 50 फीसदी नंबर होने चाहिए…तीन साल का डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग रखने वाले उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं… उनके 50 फीसदी नंबर होने चाहिए…फिजिक्स और मैथ्स के साथ दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स करने वाले उम्मीदवारों के पास भी अप्लाई करने का मौका होगा… अग्निवीर के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की लंबाई 152.5 सेमी होनी चाहिए…

वायुसेना में अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं… होमपेज पर आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा… उसके बाद आपको सबसे पहले साइन इन करना होगा… साइन अप के बाद आपको लॉगिन और पासवर्ड मिल जाएगा… लॉगिन-पासवर्ड के जरिए आपको एप्लिकेशन फॉर्म फिल करना होगा… आखिर में एप्लिकेशन फीस भरकर फॉर्म को सब्मिट कर दें… बता दें कि एप्लिकेशन फीस 250 रुपये है और इसे डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के जरिए फिल किया जा सकता है….

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close