Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीती

पदाधिकारियो के शपथ ग्रहण के साथ ही व्यापारियों ने उठाई आवाज

कस्बे के नवीन मंडी परिसर में गल्ला व्यापारी एशोसियेशन के तत्वावधान में सुंदर कांड पाठ और नवगठित कमेटी का शपथ ग्रहण किया गया। जिसमें व्यापारी हित के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

फतेहपुर; नवीन मंडी परिसर में गल्ला व्यापारी एशोसियेशन के तत्वावधान में सुंदर कांड पाठ और नवगठित कमेटी का शपथ ग्रहण किया गया। जिसमें व्यापारी हित के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। नवगठित कमेटी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए उन्हें कर्तव्यबोध कराया गया !शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने बताया व्यापारिक समस्त वर्गों को संगठित होकर रहना चाहिए। समस्या होने पर व्यापारी अपनी बात अधिकारियों को सही तरीके से समझा नहीं पाते हैं। मौजूदा सरकार व्यापारी, किसान, मजदूर, युवाओं के लिए विशेष ध्यान दे रही है। व्यापारी जो टैक्स देता है, सरकार उसी टैक्स से उन्हें सुविधाएं देती है। युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकर की तमाम योजनाएं संचालित हैं। जिनका लाभ लेकर युवा रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। नवगठित कमेटी में तेज प्रताप सिंह उर्फ पप्पू को अध्यक्ष, मनोज केसरवानी को उपाध्यक्ष, महामंत्री पद के लिए अनुपम गुप्त, मंत्री प्रांजुल जायसवाल, कोषाध्यक्ष पद के लिए अजय अग्रहरि, उपकोषाध्यक्ष निखिल गुप्ता को निवर्तमान अध्यक्ष राजाराम अग्रहरि ने इमानदारी और कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई। विजय अग्रहरि, रजत गुप्ता, शिवबाबू साहू, सुरेश अग्रहरि, दिनेश कुमार, दीपक, सोहनलाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close