ग्राीन पार्क स्टेडियम में 6 टीमों के बीच चल रहा है महामुकाबला
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला दो मार्च को शाम सात बजे से खेला जाएगा. जबकि फाइनल मुकाबला 11 मार्च को होगा. जिसमें विजेता टीम को शानदार ट्रॉफी और 11 लाख रुपये पुरस्कार में मिलेंगे. केपीएल चेयरमैन डॉ.संजय कपूर ने कहा ये लीग युवा खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच साबित होगी

कानपुर;
यूपी के पहले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम कानपुर के ग्रीन पार्क में भले ही क्रिकेटप्रेमियों को आईपीएल के मैचों का लुत्फ उठाने का मौका नहीं मिल रहा , लेकिन दो मार्च से इस ऐतिहासिक स्टेडियम में कानपुर प्रीमियर लीग यानि केपीएल की शुरुआत होगी. इसके लिए आयोजकों की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई हैं. ग्रीनपार्क स्टेडियम में आगामी 11 मार्च तक होने वाली इस लीग में कुल छह टीमें आपस में भिड़ेंगी और फाइनल मैच 11 मार्च को होगा. जिसमें सीएम योगी के भी शामिल होने की संभावना है. केपीएल के चेयरमैन डा.संजय कपूर ने उन्हें अपनी ओर से आमंत्रित किया है. वहीं, आयोजकों का दावा है कि हर दिन कोई न कोई भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी या अन्य खेलों के दिग्गज खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए ग्रीन पार्क पहुंचेंगे.
छह टीमें ले रहीं हिस्सा: केपीएल के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया आईपीएल की तर्ज पर कानपुर प्रीमियर लीग में इस बार छह टीम में हिस्सा ले रही हैं. जबकि आगामी दो सालों बाद टीमों की संख्या बढ़कर आठ हो जाएगी. इन टीमों शहर की कुल 10 विधानसभाओं में छह विधानसभाओं के नाम पर बनाया गया है. सभी एक तरह से फ्रेंचाइजी ऑनर हैं. इन टीमों में आरएलएल गंगा बिठूर लीजेंड्स, सीसामऊ सुपर किंग्स, मयूर मिराकिल्स कल्याणपुर, टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर, जेके कैंट स्पोर्ट्स व कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंदनगर शामिल हैं. वहीं, इन छह टीमों में कुल 120 खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे.