Breaking News
19 अप्रैल से कश्मीर के लिए चलेंगी दो वंदे भारत एक्सप्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के कटड़ा-संगलदान खंड का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना कन्याकुमारी (Kashmir to Kanyakumari Train) से कश्मीर तक रेल कनेक्टिविटी को पूरा करेगी।

जम्मू। चार दिन बाद यानी 19 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उधमपुर-श्रीनगर बारामूला रेल लिंक (परियोजना) के कटड़ा संगलदान खंड के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कन्याकुमारी से कश्मीर तक की रेल कनेक्टिविटी पूरी हो जाएगी।
कटड़ा से संगलदान तक 272 किलोमीटर की लंबी परियोजना है। खास बात है कि इस चरण में चिनाब ब्रिज भी शामिल है, जो दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज है। यह ब्रिज कटड़ा के जरिए दिल्ली से कश्मीर तक रेल मार्ग को कनेक्ट करता है।
पुल के पास बक्कल गांव के एक निवासी ने कहा, “यह पुल हमारे इलाके में है। 19 अप्रैल को पीएम मोदी इस पुल का उद्घाटन करेंगे। हम बहुत खुश हैं; गांव में हर कोई बहुत खुश है। इस पुल के निर्माण से रोजगार के बहुत सारे अवसर पैदा हुए हैं, और उद्घाटन के बाद भी हमें रोजगार के अवसर मिलेंगे।”