entertainmentkanpur
बॉडी बिल्डिंग में भारत का परचम: सद्दाम अली ने जीते 3 पदक,कानपुर के सद्दाम अली ने थाईलैंड में रचा इतिहास
थाईलैंड में सद्दाम अली का कमाल: 2 स्वर्ण, 1 रजत पदक जीता बॉडी बिल्डिंग में भारत का परचम: सद्दाम अली ने जीते 3 पदक कानपुर के सद्दाम अली ने थाईलैंड में रचा इतिहास गैलेक्सी इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में सद्दाम अली का दबदबा सद्दाम अली: बॉडी बिल्डिंग में भारत का उभरता सितारा थाईलैंड में सद्दाम अली ने लहराया तिरंगा कानपुर के सद्दाम अली ने थाईलैंड में लहराया भारत का परचम।

Kanpur; कानपुर के जाजमऊ निवासी सद्दाम अली ने थाईलैंड में आयोजित गैलेक्सी इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में एक नहीं, बल्कि तीन पदक अपने नाम किए हैं, जिनमें बॉडी बिल्डिंग में रजत पदक, क्लासिक बॉडी बिल्डिंग में स्वर्ण पदक और डेनिम मॉडल में स्वर्ण पदक शामिल हैं।
थाईलैंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के बॉडी बिल्डर्स ने भाग लिया था। सद्दाम अली ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रतिभा और मेहनत का लोहा मनवाया और 2 स्वर्ण व 1 रजत पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया।