राजनीती

पहलगाम अटैक मानवता पर हमला’, खराब मौसम के कारण सिक्किम नहीं गए PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई से कई राज्यों के दौरे की शुरुआत करने वाले थे। उनकी यात्रा की शुरुआत सिक्किम से होने वाली थी जहां वे सिक्किम के राज्य बने 50 साल पूरे होने पर होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले थे।

नई दिल्ली। 29 मई से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार राज्यों के दौरे की शुरुआत करने वाले थे। उनकी पहली यात्रा सिक्किम में होने वाली थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी वहां नहीं जा पाए। 

सिक्किम को राज्य बने 50 साल पूरे होने पर गंगटोक में एक कार्यक्रम पीएम मोदी हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण दौरा रद कर दिया गया और फिर पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से वर्चुअली जुड़े।
पीएम मोदी ने वर्चुअल स्पीच में कहा, “आतंकियों ने पहलगाम में जो किया वह सिर्फ भारत पर हमला नहीं था, बल्कि वो मानवता पर हमला था। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों को करारा जवाब दिया गया और आतंकी अड्डे तबाह किए गए।” 

सिक्किम की तारीफ

सिक्किम की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “50 साल पहले सिक्किम ने अपने लिए लोकतांत्रिक भविष्य को तय किया। यहां के लोगों का मानना था कि जब सभी की आवाजें सुनी जाएगी और सभी के अधिकारों की रक्षा की जाएगी, तो सभी को प्रगति के समान अवसर मिलेंगे।”प्रधानमंत्री ने कहा, “आज का ये दिन बीते 50 वर्षों की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने का है। आपने इतना बढ़िया कार्यक्रम आयोजित किया है। खुद मुख्यमंत्री इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए काफी ऊर्जा के साथ लगे रहे। मैं आप सभी को सिक्किम राज्य के 50 वर्ष होने की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।” 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close