cricket

IND vs ENG: Jasprit Bumrah के सामने Joe Root बेबस…रिकॉर्ड 10वीं बार बनाया शिकार

जो रूट (Joe Root) जब 57 गेंदों पर 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने उन्हें अपने जाल में फंसाया। बुमराह की गेंद रूट के बल्ले के किनारे को छूकर सीधे पहली स्लिप में चली गई, जहां करुण नायर फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने बिना किसी गलती के कैच लपक लिया।

Jasprit Bumrah Vs Joe Root:भारत के खिलाफ इंग्लैंड के जो रूट एक बार फिर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। दूसरे दिन के खेल के दौरान जब रूट 28 रन बनाकर खेल रहे थे, तब बुमराह ने उन्हें एक शानदार गेंद फेंकी और उन्हें अपने जाल में फंसाया। करुण नायर ने उनका कैच लेने में कोई गलती नहीं की।

इस तरह 25 पारियों में रिकॉर्ड 10वीं बार बुमराह ने जो रूट को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस विकेट के बाद बुमराह की खुशी देखने लायक रही। वह खुशी के मारे उछल पड़े। उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

Joe Root के लिए काल बने Jasprit Bumrah

दरअसल, इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root) को बुमराह (Jasprit Bumrah) ने लीड्स टेस्ट (IND vs ENG Leeds Test) के दूसरे दिन अपने जाल में फंसाया। बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में तीन विकेट लिए। उन्होंने पहले ओवर में जैक क्रॉली को चलता किया। इसके बाद बेन डकेट और जो रूट को आउट करके मेजबान टीम को दूसरे दिन के खेल के अंत तक 3 विकेट पर 209 रन पर ला दिया। बुमराह ने दुनिया के टेस्ट नंबर-1 बल्लेबाज जो रूट को अपना शिकार बनाया।

उन्होंने जो रूट 25 पारियों में 10 बार आउट किया है। सिर्फ उनसे आगे केवल पैट कमिंस ने रूट को उनसे ज्यादा बार (11) आउट किया है। वहीं, जोश हेजलवुड ने भी बुमराह की तरह 10 बार जो रूट का शिकार किया है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close