उत्तरप्रदेश

sawan 2025; सावन के महीने में काशी के अंदर नहीं आ सकेंगे बड़े वाहन

सावन मास में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए वाराणसी में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और कुछ मार्गों पर डायवर्जन लागू किया गया है।

sawan 2025; सावन माह में बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन व यातायात प्रतिबंध लागू किया है। इसमें बड़े वाहन शहर में नहीं आ सकेंगे।

चांदपुर चौराहे से मोहनसराय तक किसी भी वाहन का संचालन नहीं किया जाएगा। डायवर्जन हर शनिवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह आठ बजे तक लागू रहेगा। कांवरियों से संबंधित वाहनों पर भी डायवर्जन व प्रतिबंध लागू होगा। सिर्फ पैदल चलने वाले या हाथ ठेला ट्राली लेकर चलने वाले कांवरियों को उक्त प्रतिबंध से छूट होगी।

बाहरी वाहन इन मार्गों से जाएंगे और आएंगे

 

  • गाजीपुर, मऊ के वाहन चंदौली, सोनभद्र, मीरजापुर, प्रयागराज जाने वाले चार पहिया वाहन संदहा से रिंग रोड होते निकलेंगे।
  • बड़े वाहन संदहा से हरहुआ, रखौना ओवरब्रिज होते जाएंगे।
  • आजमगढ़ से चंदौली, सोनभद्र, मीरजापुर, प्रयागराज जाने वाले चार पहिया वाहन अंडरपास (बावन बीघा) से रिंगरोड होकर और बड़े वाहन रखौना ओवरब्रिज होकर जाएंगे।
  • जौनपुर से चंदौली, सोनभद्र, मीरजापुर, प्रयागराज को जाने वाले चार पहिया वाहन रिंगरोड से होकर और बड़े वाहन हरहुआ से रखौना ओवरब्रिज होकर निकलेंगे।
  • गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर से भदोही जाने वाले चार पहिया वाहन हरहुआ, कपसेठी चौराहा से होकर निकलेंगे।

शहर में आ चुके भारी वाहन इन मार्गों से जाएंगे बाहर

 

  • चंदवक, चोलापुर से गोसाईपुर, मोहांव चौराहे से जौनपुर
  • गाजीपुर के वाहन चौबेपुर चौराहे से मुनारी, चोलापुर से जौनपुर
  • चंदौली के वाहन टेंगरा मोड़ से नारायनपुर, चुनार, नैनी
  • जौनपुर के वाहन बाबतपुर से पलहीपट्टी गोसाईपुर होते औडिहार
Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close