Breaking News

Gold Rate: ट्रंप टैरिफ की आंच से सोना पहुंचा ₹104000 के पार,जानिए चांदी के हाल

Gold Rate Today सोने की कीमतों ने एक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। इसकी कीमत 104000 रुपये को पार कर गई है।

Gold Rate Today: ट्रंप टैरिफ की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। आए दिन दोनों ही मेटल नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। MCX पर गोल्ड 104000 रुपये के स्तर को टच कर गया। Gold तो गोल्ड चांदी में भी महंगाई की आग लगी है। चांदी की कीमत भी 120000 रुपये के स्तर को पार कर गई।

ट्रंप ने फरवीर में टैरिफ को लेकर घोषणा की थी। इसके बाद से ही सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का दौर जारी है। आने वाले समय में इनकी कीमतों में और भी तेजी आ सकती है। ट्रंप टैरिफ के डर से बहुत से निवेशकों ने गोल्ड में निवेश करना सुरक्षित समझा। यही कारण हैं कि इसकी कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है।

MCX पर तो गोल्ड ने एक नया रिकॉर्ड बनाया लेकिन अगर IBJA के अनुसार इसके रेट की बात करें तो इस समय 24 कैरेट 1 ग्राम गोल्ड का रेट 10239 रुपये है। वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड (Today Gold Rate) की बात करें तो यह 102390 रुपये है। इसके अलावा अगर 22 कैरेट गोल्ड रेट की बात करें तो 29 अगस्त को 20 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 99930 रुपये था। जबकि, 20 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 91130 रुपये थी।
सोने के साथ चांदी की कीमतें भी लगातार बढ़ रही है। ट्रंप टैरिफ का असर सिर्फ गोल्ड पर ही नहीं Silver पर भी पड़ रहा है। इस समय चांदी की कीमत 120,880 रुपये प्रति किलो है। बहुत से निवेशक इस धातु में भी निवेश कर रहे हैं। निवेश के लिहाज से चांदी भी अच्छी धातु मानी जाती है।
Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close