CrimeMurderसिद्धार्थनगर
बेटे की पिटाई से पिता की हुई मौत मामूली बात को लेकर हुआ झगड़ा
बेटे की पिटाई से पिता की हुई मौत मामूली बात को लेकर हुआ झगड़ा

सिद्धार्थनगर: बेटे की पिटाई से पिता की हुई मौत मामूली बात को लेकर हुआ झगड़ा
सिद्धार्थनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
यहां पिता की डांट इतना नागवार गुजरा की बेटे ने मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट की इस घटना में पिता ने दम तोड़ दिया।
शोहरतगढ़ क्षेत्र एकडेगा भावपुर ग्रांट गांव के टोला तुलसीडीह निवासी लोहरमन (50)
ने बुधवार को किसी बात पर अपने पुत्र नेपाली को डांट दिया।
बताया जा रहा है कि इसके बाद नेपाली ने पिता से कहासुनी के साथ मारपीट शुरू कर दी
परिजनों ने प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
उसके बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए बगैर ही अंतिम संस्कार कर दिया है।
\