भारत दौरे पर शानदार डेब्यू किया था हसीब हमीद ने इंग्लैंड टीम में वापसी
भारत दौरे पर शानदार डेब्यू किया था हसीब हमीद ने इंग्लैंड टीम में वापसी

भारत दौरे पर शानदार डेब्यू किया था हसीब हमीद ने इंग्लैंड टीम में वापसी
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम में हसीब हमीद को
खेलने का मौका मिला। टीम में उनकी पांच साल बाद वापसी हुई है। 2016 के बाद वो
इंग्लैंड के लिए नहीं खेले हैं।2016 के अंत में इंग्लैंड की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के
लिए भारत दौरे पर आई थी। इस दौरान 17 जनवरी 1997 को जन्मे हसीब हमीद को
राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। इसके साथ ही वह
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज बनगए।
शानदार डेब्यू के बाद हमीद चोटिल हो गए। दौरे पर तीसरे टेस्ट में हमीद की उंगली टूट गई थी।
इसलिए वो तसीरे टेस्ट की दूसरी पारी में ओपनिंग करने नहीें आए।बता दें कि टेस्ट सीरीज से पहले
विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने काउंटी सिलेक्ट XI के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था।
हमीद इस टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस मैच में शानदार शतक जड़ा था। इसके बाद ही टीम
में उनकी वापसी हुई।