
प्रमिला पांडेय एक बार फिर सुर्ख़ियों में भोजपुरी गाने पर थिरकती नज़र आईं महापौर
दरअसल, इंडियन सोसाइटी आफ पेरीनेटोलॉजी एंड रिप्रोडक्टिव बायोलॉजी की ओर से
दशहरा-दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम स्वरूपनगर स्थित
एक होटल में आयोजित हुआ था, इसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों से लेकर बड़ों तक ने प्रतिभाग किया। किसी ने गीत गया तो किसी ने डांस करके लोगों का दिल जीत लिया। एसोसिएशन के सदस्यों ने स्टाल लगाए थे। कार्यक्रम में प्रदेश की उच्चशिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार और महापौर प्रमिला पांडेय भी शामिल हुई थीं। कार्यक्रम के दो दिन बाद एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो शहर में चर्चा का विषय बना है। इस वीडियो में कानपुर की प्रथम नागरिक महापौर प्रमिला पांडेय हैं। महापौर पर स्टेज पर हैं और नीचे कई महिलाओं ने उन्हें घेर रखा है। इसी बीच गाना शुरू होता है, तू लगावे जब लिपिस्टक तो हिले रे आरा डिस्टिक जिला टाप लागे लू कमरिया, कमरिया लापा लू। इस गाने की शुरुआत से अंत तक के बोल पर महापौर प्रमिला पांडे थिरकती नजर आ रही हैं और ठुमके भी लगा रही है। उनके इस जबरदस्त डांस पर मौजूद महिलाएं भी ताली बजाकर स्वागत कर रही हैं। कुछ देर बाद स्टेज के नीचे मौजूद महिलाएं भी उनके पास पहुंच जाती और डांस में उनका साथ देने लगती है। महापौर भी डांस करने में पूरी तरह तल्लीन और लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं।महापौर प्रमिला पांडे का डांस कोई पहली बार नहीं है, इसके पहले भी वह अपने ठुमकों की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी थीं। कुछ माह पहले नवीन मार्केट स्थित एक होटल में बालीवुड स्टार अभिनेता गोविंदा का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में महापौर प्रमिला पांडे भी शामिल हुई थीं, उन्होंने मंच पर गोविंदा से मुलाकात की थी और उनके डांस का फैन बताया था। इतना ही नहीं उन्होंने मंच पर गोविंदा के साथ हाथ पकड़कर डांस भी किया था। उनके डांस का फोटो भी काफी वायरल हुआ था।वहीँ कानपुर की महापौर का ये अंदाज़ लोगों को ख़ूब पसंद आरहा है और वायरल भी हो रहा है।