राजनीति

अखिलेश यादव ने की जिन्ना की तारीफ सीएम योगी ने साधा अखिलेश पर निशाना

अखिलेश यादव ने की जिन्ना की तारीफ सीएम योगी ने साधा अखिलेश पर निशाना

अखिलेश यादव ने की जिन्ना की तारीफ सीएम योगी ने साधा अखिलेश पर निशाना

विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ही उत्तर प्रदेश की राजनीति में पाकिस्तान
के पहले गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई है।
ये विवाद तब शुरू हुआ जब रविवार को समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोहम्मद अली जिन्ना की सराहना की। इसके साथ ही उनकी तुलना लौह पुरुष सरदार पटेल कर दी। इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश की जनता इस बयान को कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने आगे कहा कि ‘समाजवादी पार्टी प्रमुख ने जिन्ना की तुलना सरदार वल्लभभाई पटेल से की। ये शर्मनाक है। यह तालिबानी मानसिकता है जो विभाजन में विश्वास रखती है। वहीं बीजेपी यूपी ने अखिलेश यादव का एक क्लिप शेयर करते हुए कहा कि ‘अखिलेश यादव मानते हैं कि मोहम्मद अली जिन्ना ने देश को आजादी दिलाई। जबकि सच ये है कि जिन्ना ने देश का विभाजन करके पाकिस्तान बनाया। क्या अखिलेश यादव देश के टुकड़े करने वाले के साथ हैं? सरदार पटेल की जयंती पर मोहम्मद अली जिन्ना से प्रेम क्यों? पूछ रहा उत्तर प्रदेश। माफी मांगें अखिलेश।’बता दें कि रविवार को अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ” लौह पुरुष सरदार पटेल जी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना ने एक ही संस्थान में पढ़ाई की और बैरिस्टर बने। उन्होंने भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। वो (जिन्ना) किसी भी तरह के संघर्ष से पीछे नहीं हटे। ये सरदार वल्लभभाई पटेल थे जिन्होंने एक विचारधारा (आरएसएस) पर बैन लगा दिया था।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close