AuraiyaCrime

रिश्ते की दादी ने 14 माह के बच्चे का किया अपहरण पुलिस ने सर्विलांस की मदद से बच्चे को सकुशल किया बरामद

रिश्ते की दादी ने 14 माह के बच्चे का किया अपहरण पुलिस ने सर्विलांस की मदद से बच्चे को सकुशल किया बरामद

रिश्ते की दादी ने 14 माह के बच्चे का किया अपहरण पुलिस ने सर्विलांस की मदद से बच्चे को सकुशल किया बरामद

फफूँद कस्बा के एक मोहल्ला में घर के बहार खेल रहे 14 माह के बच्चे को एक महिला सहित दो लोगो ने चोरी करके भाग गये।
बच्चे के पिता के पास फोन करके दो लाख रुपये फिरोती भी मांग रहे थे। पिता की सूचना पर पहुची पुलिस ने बच्चे को सकुशल
बरामद किया तथा एक महिला को गिरफ्तार किया है जब की दो लोग भागने में सफल रहे।
मोहन कुमार पुत्र अखिलेश कुमार ने थाने में लिखाई रिपोर्ट में कहा है कि सोमवार की देर शाम को उसका पुत्र
शिव बच्चों के साथ चबूतरे पर खेल रहा था। तभी पीड़ित की मौसी व उनके दो पुत्र शिवम व अभिषेक आये,
और उसके पुत्र को चोरी करके भाग गये। उसने जब तलाश किया, तो उक्त लोगो का पता चला।
जिस पर उसने फोन किया, तो उसकी मौसी ने उससे बच्चा न होने की बात कही। जब उसने बहुत कहा, तो मौसी ने बच्चे के बदले दो लाख रुपये फिरौती की मांग की, और नही देने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। पिता ने तत्काल थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस सक्रिय हो गई। जिस मोबाइल नम्बर से फिरौती के लिए कॉल आई थी। उस नम्बर को तत्काल पुलिस ने सर्विलांस पर लगा दिया। सर्विलांस पर नम्बर लगते ही मोबाइल की लोकेशन का पता चला। तभी फफूंद थानाध्यक्ष जितेंद्र सिह ने अपने हमराही फोर्स के साथ जुआ के पुल के पास बने मन्दिर को घेर लिया,और मन्दिर के पीछे से एक महिला को बच्चे के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close