
हादसा या हत्या में उलझा गीता प्लास्टिक फैक्ट्री में हुई मौत का मामला
कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र स्तिथ प्लास्टिक फैक्ट्री में एक मजदूर की
संदिग्ध परिस्तिथियो में मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने हत्या का
आरोप लगाते जमकर हंगामा काटा। वही हंगामे की सूचना पर पहची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।बताया जा रहा है कि पनकी इंद्रास्ट्रीयल एरिया में गीता प्लास्टिक फैक्ट्री में शिवम नाम का मजदूर कार्य करता था जिसकी मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। इस दौरान मौत की सूचना पर फैक्ट्री पहुचे परिजनों को घण्टो फैक्ट्री के अंदर तक नही जाने दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। वही परिजनों का आरोप है शिवम की साजिसन हत्या की गई है। शिवम को दो माह से वेतन तक नही मिला वही फैक्ट्री मालिक के गुर्गे शिवम को जान से मारने की धमकी तक दे रहे थे। परिजनों का कहना था कि शिवम की तीन मासूम बेटियां है और पिता विकलांग है ऐसे में उनके परिवार की देख भाल कौन करेगा। आप को बता दे कि शिवम की मौत के बाद क्षेत्र के पूर्व विधायक के भाई देर रात तक फैक्ट्रो मालिक को बचाने में लगे रहे।