
इंदौर में बहादुर लड़कियों की कहानी छेड़छाड़ करने वाले बदमाश का बनाया वीडियो
इंदौर पुलिस ने एक सिरफिरे को शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार किया. ये सिरफिरा राह चलती लड़कियों को प्राइवेट पार्ट दिखाता और अश्लील इशारे करता था. एक छात्रा ने इस आरोपी का वीडियो बनाया और पुलिस दे दिया. इंदौर जिले के 4 थानों की पुलिस को इसकी तलाश थी. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. DCP जोन-4 राजेश सिंह ने बताया किअश्लील इशारे करने वाले आरोपी का नाम महेश शर्मा है. शिक्षक नगर में रहता है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी महेश राजबाड़ा के पास किसी दुकान का कर्मचारी है. वह कुछ दिनों से जूनी इंदौर और एमओजी लाइन पर लड़कियों को प्राइवेट पार्ट दिखाता था . पुलिस ने बताया कि आरोपी महेश के खिलाफ शिकायत 21 जनवरी को हुई. एक छात्रा ने आरोपी का VIDEO बनाकर पुलिस को दे दिया. हालांकि, पुलिस उस वीडियो से आरोपी तक नहीं पहुंच सकी. ये बात जब छात्रा को पता चली तो उसने दोबार दो दिन बाद लड़के की गाड़ी का नंबर पुलिस को दिया. पुलिस ने इस नंबर को ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक वह पूरी तरह साइको लगता है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है