Crimedelhi

30 साल का स्वीपर 87 साल की बुजुर्ग महिला से रेप, के इलज़ाम में हुआ गिरफ्तार

30 साल का स्वीपर 87 साल की बुजुर्ग महिला से रेप, के इलज़ाम में हुआ गिरफ्तार

30 साल का स्वीपर 87 साल की बुजुर्ग महिला से रेप, के इलज़ाम में हुआ गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली में 87 साल की महिला से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 30 साल के स्वीपर को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस के मुताबिक घटना दिल्ली के तिलक नगर इलाके की है. आरोपी अंकित इस इलाके में स्वीपर का काम करता है. वह यहां के कई घरों में झाड़ू लगाता है. वारदात 13 फरवरी को हुई. पुलिस मौके पर पहुंची. यहां पता चला की वारदात के समय 87 साल की बुजुर्ग महिला घर में अकेली थी और उनकी 65 साल की बेटी खाना खाने के बाद घर के पास पार्क में टहलने गई हुई थी. बुजुर्ग महिला पिछले 7 महीनों से बिस्तर पर है. उनकी बेटी उनकी देखभाल करती है.

इस घटना के अगले दिन 14 फरवरी को दोबारा शिकायत की गई, जिसमें सेक्सुअल एसॉल्ट करने के आरोप लगाए गए. इसके बाद पुलिस ने नई धाराएं एफआईआर में जोड़ दीं. 87 साल की महिला के साथ एसॉल्ट की बात सुनकर सभी चौक गए.मौके पर तुरंत दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी और दिल्ली महिला आयोग के कर्मचारी भी पहुंच गए. डॉक्टरों की एक टीम भी बुलाई गई.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close