
यूक्रेन की ‘सबसे खूबसूरत हसीना’ ने उठाई बंदूक मिलिट्री यूनिफॉर्म में तस्वीर पोस्ट कर रूस को दिया चैलेंज
पूर्व मिस ग्रैंड यूक्रेन अनास्तासिया लेना ने यूक्रेन पर हुए हमले के बाद रूस के खिलाफ हथियार उठा लिए हैं. उन्होंने रूसी सैनिकों को चेतावनी भी दी। रूस के हमले के बाद यूक्रेन के आम लोगों ने रूस के खिलाफ हथियार उठाए हैं. इसी कड़ी में अब यूक्रेन की ब्यूटी क्वीन और पूर्व मिस ग्रैंड यूक्रेन अनास्तासिया लेना ने भी जंग के मैदान में एंट्री ले ली है. . उन्होंने इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं.अनास्तासिया लेना को 2015 में 24 साल की उम्र में मिस ग्रैंड यूक्रेन का ताज पहनाया गया था. लेकिन अब मॉडल ने यूक्रेन की रक्षा के लिए खुद को युद्ध के मैदान में उतारने का फैसला किया है.
ग्लैमरस कपड़ों में नजर आनी मॉडल को अब सेना की वर्दी और हथियारों के साथ देखा जा रहा है. वह पहले भी हथियारों के साथ देखी गई हैं, लेकिन वे नकली हथियार हुआ करते थे. उसमें से असली गोलियों की जगह प्लास्टिक की गोलियां निकलती थीं. इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर अनास्तासिया की तस्वीरों में उन्हें सैन्य साजो सामान के साथ जंगलों में और इंडोर ट्रेनिंग ग्राउंड्स में प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है. अब वह अपने इस अनुभव को जंग के मैदान में इस्तेमाल करेंगी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा इस हफ्ते यूक्रेन पर हमले का आदेश देने के बाद से ही पूर्व ब्यूटी क्वीन ने अपने देश के समर्थन के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.