उर्फी की फ्रंट से इनते बड़े ‘दिल शेप’ की कटिंग वाली ड्रेस देखकर घूमा लोगों का सिर
उर्फी की फ्रंट से इनते बड़े 'दिल शेप' की कटिंग वाली ड्रेस देखकर घूमा लोगों का सिर

उर्फी की फ्रंट से इनते बड़े ‘दिल शेप’ की कटिंग वाली ड्रेस देखकर घूमा लोगों का सिर
बिग बॉस ओटीटी’ कंटेस्टेंट उर्फी जावेद को अच्छे से पता है कि खुद को लाइम लाइट में कैसे रखना है। उन्हें आप पसंद या नापसंद तो कर सकते हैं लेकिन उन्हें इग्नोर कर पाना बेहद ही मुश्किल है। वह कब क्या पहन कर मीडिया के सामने आ जाएं किसी को पता नहीं होता। वह हमेशा ही अपने अजीबो गरीब फैशन के चलते मीडिया में छाई रहती हैं। इसी की वजह से उर्फी हमेशा ही ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं।
उर्फी जावेद का एक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद ने एक बार फिर से अपने ड्रेस से फैंस को हैरान किया। उर्फी ने एक रेड कलर की ड्रेस पहनी है जिसके फ्रंट में एक बड़ा सा दिल शेप का डिजाइन बना हुआ है। वहीं उनके लुक की बात करें तो उर्फी ने एक लंबी सी चोटी कर रखी है। इसके साथ ही उन्होंने रेड कलर के हाई हील्स पहने है।