
नीतीश सरकार की शराबबंदी की सरेआम उड़ीं धज्जियाँ ,युवक ने शराबबंदी का मज़ाक उड़ाते हुए मुख्यमंत्री को कहे अपशब्द
पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य बिहार में पुलिस और प्रशासन के तमाम प्रयासों और दावों के बावजूद भी शराबखोरी रुक नहीं रही है. ताजा मामला दरभंगा जिले का है जहां एक शख्स कैमरे पर बेखौफ होकर जाम छलकाता दिखा. वीडियो में यह व्यक्ति शराब पीते हुए न सिर्फ सरकार के शराबबंदी कानून का मजाक उड़ा रहा है बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी काफी भला-बुरा कह रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, भारत A TO Z इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
जाम छलकाने वाले ने अपना परिचय देते हुए कहा कि उसका नाम महेश गुप्ता है और दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र में उनका घर है. उसने बेखौफ होकर यह भी बताया कि वो लुच्ची गाछी में शराब पी रहा है…यह शख्स शराब पीने के साथ-साथ मुख्यमंत्री के लिए अपशब्दों का प्रयोग भी कर रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति शराबी है और शराब पीना उसकी आदत में शुमार है.