bollywoodentertainment

जैकलीन फर्नांडिस पर ईडी की बड़ी कार्रवाई ईडी ने की जैकलीन की सात करोड़ की संपत्ति ज़ब्त

जैकलीन फर्नांडिस पर ईडी की बड़ी कार्रवाई ईडी ने की जैकलीन की सात करोड़ की संपत्ति ज़ब्त

जैकलीन फर्नांडिस पर ईडी की बड़ी कार्रवाई ,ईडी ने की जैकलीन की सात करोड़ की संपत्ति ज़ब्त

जैकलीन फर्नांडिस मुसीबतों से घिरती नजर आ रही हैं. सुकेश चंद्रशेखर उगाही मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पहले नोरा फतेही, जैकलीन समेत अनेक फिल्म अभिनेत्रियों से पूछताछ की. इस पूछताछ के दौरान जहां फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही को अपना गवाह बना लिया वही जैकलीन को क्लीन चिट नहीं दी और अब जैकलीन की 7 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति ईडी ने जब्त कर ली। ईडी सूत्रों के मुताबिक फिल्म अभिनेत्री जैकलीन की संपत्ति अभी आरंभिक तौर पर जब्त की गई है,

अधिकारी के मुताबिक जैकलीन ने अपने बयानों में कबूल किया था कि सुकेश चंद्रशेखर ने उसे और उसके परिजनों को करोड़ों रुपये के गिफ्ट दिए थे.ईडी दस्तावेजों के मुताबिक जैकलीन ने अपने कबूलनामे में कबूल किया कि शेखर ने उसके माता पिता भाई और बहन को अनेक गिफ्ट और लोन दिए. साथ ही उसके सुरेश तपाडिया से एक घोडा भी खरीद कर दिया. इसके अलावा सुकेश ने उसके लिए कई महंगे आइटम जिनमें गुकी के बैग ..2 हीरे की बालियां दो ब्रेसलेट जिसपर अनेको कीमती पत्थर जडे हुए थे आदि गिफ्ट दिए. इसके साथ ही अनेक बार उसके लिए निजी जहाज और होटलों का खर्चा भी उठाया.मामले की जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close