
डुप्लीकेट सलमान खान को दबंगई पड़ी भारी पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
दरअसल डुप्लीकेट सलमान खान सड़क पर वीडियो रील बना रहा था. डुप्लीकेट सलमान खान को देखने के लिए सड़क पर भारी भीड़ उमड़ी. जिससे जाम की स्थिति बन गई. वहां जाम की वजह से दिक्कतों का सामना कर रहे लोगों में से किसी ने पुलिस से शिकायत कर दी. शिकायत के बाद ठाकुरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घंटाघर पर वीडियो बनाते समय डुप्लीकेट सलमान खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. फिर उसे ठाकुरगंज थाने लाया गया. डुप्लीकेट सलमान पर धारा 151 के तहत शांति भंग कार्रवाई की गई है.
डुप्लीकेट सलमान खान की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उन्हें अक्सर रीलों पर देखा जाता है। कभी वह अर्धनग्न और कभी सिगरेट पीकर लगातार रील बनाता है. पुलिस ने शांति भंग में उसका चालान किया है।पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में डुप्लीकेट सलमान पर जुर्माना लगाया है