bollywood

सुपरस्टार सलमान खान का जन्मदिन आज, 75 रुपये पहली फीस, शर्टलेस ट्रेंड और फिटनेस स्टार

27 दिसंबर साल 1965 में जन्मे सलमान खान अपने फैंस के दिलों में बसते हैं. तो वहीं उनका बॉलीवुड में सिक्का भी चलता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि सलमान आज इंडस्ट्री के सबसे महंगे कलाकार हैं.

27 दिसंबर साल 1965 में जन्मे सलमान खान अपने फैंस के दिलों में बसते हैं. तो वहीं उनका बॉलीवुड में सिक्का भी चलता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि सलमान आज इंडस्ट्री के सबसे महंगे कलाकार हैं. वो एक आलीशान जिंदगी जीते हैं. लेकिन शायद ये बात कम ही लोगों को मालूम होगी कि बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की पहली कमाई 100 रुपये से भी कम थी. क्या हुआ? सुनकर शॉक लगा ना, लेकिन हकीकत यही है. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पहली कमाई 75 रुपये थी. उन्होंने मुंबई के ताज होटल में एक शो में बैकग्राउंड में डांस किया था, जिसके लिए उन्हें 75 रुपये मिले थे. वहीं, अपनी पहली हिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए सलमान को 31 हजार रुपये की फीस मिली थी. लेकिन कहते हैं ना कोशिश करते जाओ…कामयाबी जरूर मिलेगी तो अब देख लीजिए आज सलमान खान किस मुकाम पर हैं. सलमान को अपनी फिल्मों के लिए कभी प्यार मिला तो कभी तंज, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी. आज सलमान बॉलीवुड के सबसे महंगे और डिमांडिंग स्टार बन चुके हैं.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close