kanpur
मटन कार्नर में मीट बिक्री की आड़ में परोसी जा रही शराब
कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सरिया मंडी इलाके में मटन कार्नर शाप के विक्रेता अपने ग्राहकों दुकान के अंदर बैठकर शराब पिला रहे हैं...

कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सरिया मंडी इलाके में मटन कार्नर शाप के विक्रेता अपने ग्राहकों दुकान के अंदर बैठकर शराब पिला रहे हैं… भारत ऐटू जेड न्यूज चैनल के संवाददाता को मटन विक्रेता की दुकान के अंदर शराब पीते हुए तस्वीर मिली है… तस्वीर को देखकर साफ लगता है ,कि मीट विक्रेता को स्थानीय पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं… सूत्रों से पता चला है, कि मटन कार्नर शाप पर रोजाना शाम को मंदिरा और मांस का सेवन बिना किसी डर के कराया जाता है… आसपड़ोस के संभ्रांत नागरिकों ने भी बताया कि शराब के सेवन के बाद लोग तेज आवाज में अभ्रद तरीके से आपस में ही शोरशराबा करते हैं… कभी कभी मदिरा पीकर ग्राहक बवाल भी करते हैं लेकिन अनिल मीट कार्नर के संचालक बेखौफ मीट बिक्री जारी रखते है… अब देखना यह है कि नजीराबाद थाने की पुलिस क्या कार्रवाई करती है…