AccidentKanpur Nagar

कानपुर 40 फ़ीट पुल के ऊपर से नीचे खाई में गिरी कार

पूरा मामला फजलगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी पुल का है जहां देर रात कार का टायर फटने से कार पुल से नीचे जा गिरी... हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे... जिन्हें मामूली चोट आई है,

 

पूरा मामला फजलगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी पुल का है जहां देर रात कार का टायर फटने से कार पुल से नीचे जा गिरी… हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे… जिन्हें मामूली चोट आई है, वही कार सवार लोगों ने सीट बेल्ट पहन रखी थी जिससे कार के बाहर कोई नही गिरा और सही समय पर कार के वैलुन खुल गए जिस्से कार में बैठे लोग बाल बाल बच गए… पांडूनगर निवासी अनुराग त्रिवेदी के पुत्र हर्ष त्रिवेदी सोमवार रात करीब 2:30 बजे अपने रिश्तेदार के घर हर्ष द्विवेदी व भाभी श्रुती द्विवेदी को लेकर पांडूनगर से उनके घर यशोदा नगर छोड़ने जा रहे थे… जैसे ही गोविंदपुरी पुराने पुल पर पहुंचे तो गाड़ी का आगे का टायर अचानक से फट गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद करीब 40 फीट नीचे जा गिरी… हादसे में तीनों लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं… किसी तरह कार से निकलकर सभी लोग बाहर आए… इसके बाद पुलिस को जानकारी दी… सूचना मिलते ही फजलगंज पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन बुलाकर कार को बाहर निकलवाया और थाने ले गई…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close