cricket
MS Dhoni का बैट चेक फेल, अंपायर को हुआ शक
MS Dhoni जब आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान क्रीज पर उतरे तो अंपायर ने पहले उनका बैट चेक किया। इस दौरान उनका बैट टेस्ट में फेल रहा जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज खुद गेज लेकर बल्ला नापने लगे।

MS Dhoni fails at Bat Gauge Test: आरसीबी के खिलाफ चिन्नास्वामी में खेले गए मैच के दौरान एमएस धोनी बैट चेक में फेल हो गए। सीएसके के कप्तान जब बैटिंग करने के लिए मैदान पर आए तो अंपायर ने उनका बैट चेक किया।
बता दें कि आईपीएल में बैटिंग करने के लिए उतरने वाले हर बल्लेबाज को अपना बैट चेक कराना होता है। बैट चेक के दौरान बल्ले की चौड़ाई को एक गेज के बीच से गुजारा जाता है। धोनी का बल्ला चेकिंग के दौरान पास नहीं हुआ, जिसके बाद धोनी ने जो किया उसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
MS Dhoni बेट चेक टेस्ट में हुए फेल
दरअसल, चिन्नास्वामी में खेले गए मैच के दौरान सीएसके की टीम को 214 रन का लक्ष्य मिला था। इस दौरान 17वें ओवर में लगातार दो गेंदों में दो विकेट गंवाने के बाद मैदान पर एमएस धोनी (Mahendra Singh Dhoni Bat Check) की एंट्री हुई। धोनी को मैदान पर उतरता देख स्टेडियम में बैठे फैंस ने शोर और तालियों के साथ उनका स्वागत किया।
जब वह क्रीज पर आए तो अंपायर ने पहले उनका बैट चेक किया। इस दौरान उनका बैट टेस्ट में फेल रहा, जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज खुद गेज लेकर बल्ला नापने लगे। गेज धोनी के बल्ले से साफ नहीं गुजरा, फिर भी उन्हें मैदान अंपायर से खेल जारी रखने की इजाजत मिल गई।