कानूनी पचड़े में फंस गई Jolly LLB 3, कोर्ट में जज के लिए बोले ये शब्द
olly LLB 3 Controversy बॉलीवुड फिल्मों का कानून पचड़ों में फंसने का मामला नया नहीं है। इस कड़ी में अब नया नाम अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी स्टारर फिल्म जॉली एलएलबी 3 का शामिल हो रहा है।

Bollywood Desk; बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) स्टारर फिल्म जॉली एलएलबी 3 की रिलीज का हर कोई इंतजार कर रहा है। कोर्ट रूम ड्रामा इस मूवी का टीजर देखने के फैंस की एक्साइटमेंट पहले से ही बढ़ गई है। लेकिन रिलीज से पहले ही जॉली एलएलबी 3 अब कानूनी पचड़े में फंसती हुई नजर आ रही है।
क्या है पूरा विवाद
हाल ही में जॉली एलएलबी 3 का लेटेस्ट टीजर मेकर्स की तरफ से रिलीज किया गया। जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ-साथ मूवी में जज सुंदर लाल त्रिपाठी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सौरभ शुक्ला की झलक देखने को मिली थी। टीजर में दिखाए गए एक सीन में अरशद और अक्षय जज साहब को मामू बोलते हुए नजर आते हैं। अब इस मामले को लेकर पुणे के वाजेद खान और गणेश मास्खे ने कोर्ट में याचिका दायर की है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इन्होंने अपने शिकायत में बताया है कि जॉली एलएलबी 3 के मेकर्स ने इस कानूनी पेशे को फिल्म में मजाकिया ढंग से पेश किया है। साथ ही कोर्ट रूम की गरिमा को गलत तरीके से पेश किया है। कोई वकील एक जज को भरे कोर्ट में मामू कैसे बुला सकता है। वकालत कानूनी क्षेत्र का एक बड़ा पेशा है और उसकी मर्यादा का इस तरह से मजाक उड़ाना अनुचित है। बेशक ये एक फिक्शन फिल्म है, लेकिन जुडीश्यरी सिस्टम का पूरे तौर पर अपमान दिख रहा है।