entertainment

Bigg Boss 19 Winner: तान्या मित्तल ने गौरव खन्ना की जीत पर कसा तंज

Bigg Boss 19 Winner: टीवी एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) बिग बॉस सीजन 19 की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं। शो जीतने के बाद तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने गौरव को लेकर एक बयान दिया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Entertainment; गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19 Winner) के विनर बन गए हैं। शो में हमेशा से ही गौरव के गेम पर सवाल उठते आए हैं। अब उनकी जीत पर टॉप 5 में रहीं तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने रिएक्ट किया है।

7 दिसंबर को बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले थे। टॉप 5 में तान्या, अमाल मलिक, गौरव, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे थे। तान्या चौथे पायदान पर रहीं, जबकि गौरव ने सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की। शुरू से ही तान्या समेत बाकी घरवालों ने गौरव के शो में कंट्रीब्यूशन पर सवाल उठाया है। एक बार तान्या ने यह भी कहा था कि ‘जीके अब क्या करेगा?’

तान्या मित्तल ने गौरव खन्ना की जीत पर कसा तंज

अब बिग बॉस 19 की ट्रॉफी गौरव खन्ना जीत गए हैं और तान्या ने उनकी जीत पर इशारों-इशारों में ताना मारा है। शो खत्म होने के बाद मीडिया संग बातचीत में तान्या से पूछा कि वह हमेशा कहती थीं कि जीके क्या करेगा, लेकिन अब वह ट्रॉफी जीत गए हैं। इस पर तान्या ने कहा, “जीके ने अभी कुछ किया क्या? जीके कुछ करे, नहीं करे। मुझे क्या फर्क पड़ता है। मेरी दुनिया तो मेरे इर्द-गिर्द घूम रही है ना।”

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close