Breaking News

दिल्ली में टिड्डियों को भगाने के लिए बजेंगे डीजे, कई इलाकों में हाई अलर्ट

दिल्ली में टिड्डियों को भगाने के लिए बजेंगे डीजे, कई इलाकों में हाई अलर्ट

दिल्ली में टिड्डियों के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार के विकास मंत्री गोपाल राय ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है. बैठक में विकास सचिव, डिविजनल कमिश्नर, डायरेक्टर एग्रीकल्चर, डीएम साउथ दिल्ली, डीएम वेस्ट दिल्ली मौजूद हैं. बैठक के बाद सरकार एडवाइजरी जारी करेगी.

जानकारी के मुताबिक, टिड्डियों का बड़ा दल धीरे-धीरे पलवल की तरफ जा रहा है, लेकिन उसकी एक छोटी सी टुकड़ी जसोला और भाटी (दिल्ली के बॉर्डर के इलाके) की तरफ घूम गई है. वहां वन विभाग का पूरा क्षेत्र है. इसे देखते हुए उन इलाकों में ढोल, ड्रम और डीजे बजाने के निर्देश दिए गए हैं. ये वो तरीके हैं जिनसे टिड्डे भागते हैं. साथ ही वहां केमिकल के छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं.

इसके अलावा बैठक में दिल्ली के साउथ, वेस्ट और साउथ वेस्ट जिले के डीएम को हाई अलर्ट रहने को कहा गया है और उन्हें तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. सरकार इस मामले में एडवाइजरी भी जारी करेगी. साथ ही हवाओं का रुख साउथ दिल्ली की तरफ ज्यादा है. अगर हवा का रुख बदलता है तो दिल्ली की तरफ टिड्डियों का आना हो सकता है इसलिए हर पहलू को मॉनिटर किया जा रहा.

डेवलपमेंट कमिश्नर को अपॉइंट किया है जो केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ टच में रहेंगे. ताकि हरियाणा में कोई मूवमेंट हो तो दिल्ली भी अलर्ट हो जाये.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close