Breaking News
ताज होटल के बाहर स्पॉट हुए रणवीर सिंह, शूट के लिए अलीबाग निकलीं दीपिका
ताज होटल के बाहर स्पॉट हुए रणवीर सिंह, शूट के लिए अलीबाग निकलीं दीपिका

एक्टर रणवीर सिंह बुधवार की सुबह ताज होटल के बाहर नजर आए. वहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को गेटवे ऑफ इंडिया पर स्पॉट किया गया दीपिका पादुकोण अलीबाग में शूटिंग कर रही हैं. रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण को सी-ऑफ करने आए थे. इस दौरान दीपिका चेहरे पर ब्लैक कलर का मास्क लगाए हुई थीं.

वहीं उन्होंने सफेद टी-शर्ट एंड जींस पहन रखी थी. दीपिका गेटवे ऑफ इंडिया से बोट पकड़कर अपने शूटिंग लोकेशन पर चली गईं. सिद्धांत चतुर्वेदी भी दीपिका के साथ थे.जबकि अपने फैशन के लिए जाने जाने वाले रणवीर सिंह पर्पल पैंट और जैकेट में नजर आए. उन्होंने पीले कलर की एक कैप भी पहन रखी थी.