Lucknow
लखनऊ की नगर पंचायत बंथरा में अधिशासी अधिकारी रुकमणी बिष्ठ ने नगर में भ्रमण कर साफ-सफाई का लिया जायजा
लखनऊ की नगर पंचायत बंथरा में अधिशासी अधिकारी रुकमणी बिष्ठ ने नगर में भ्रमण कर साफ-सफाई का लिया जायजा

लखनऊ की नगर पंचायत बंथरा में अधिशासी अधिकारी रुकमणी बिष्ठ ने नगर में भ्रमण कर साफ-सफाई का लिया जायजाउत्तर प्रदेश लखनऊ की नगर पंचायत बंथरा में अधिशासी अधिकारी रुकमणी बिष्ट ने अपने कई कर्मचारियों के साथ नगर में भ्रमण कर विशेष रुप से साफ-सफाई नाली एवं नालों की सफाई ,,कीटनाशक छिड़काव,, एंटी लारवा आदि का निरीक्षण किया नगर पंचायत कार्यालय निर्माण हेतु चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया भूमियों की उपयुक्तता के विषय में चर्चा करते हुए कार्यालय निर्माण हेतु निर्विवाद तथा वृक्ष रहित भूमि चिन्हित करने का प्रयास किया गया नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रुकमणी विस्ट द्वारा कार्यालय हेतु उपयुक्त भूमि चिन्हआंकित करने का कार्यालय निर्माण का कार्य प्रारंभ कराने के लिए निरंतर रूप से अथक प्रयास किया जा रहा



