आमिर के बाद आर.माधवन हुए कोविड 19 का शिकार बोले ‘इस बार ‘वायरस’ ने रैंचो और फरहान को पकड़ लिया’
आमिर के बाद आर.माधवन हुए कोविड 19 का शिकार बोले ‘इस बार ‘वायरस’ ने रैंचो और फरहान को पकड़ लिया’

आमिर के बाद आर.माधवन हुए कोविड 19 का शिकार बोले ‘इस बार ‘वायरस’ ने रैंचो और फरहान को पकड़ लिया सिनेमा जगत पर इस वक्त कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगभग हर रोज़ किसी न किसी स्टार के कोरोना वायरस के चपेट में आने की खबर सामने आ रही है। 24 मार्च को आमिर ख़ान की टीम ने इस बात की जानकारी दी कि आमिर ख़ान कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं, अब आज आमिर ख़ान के दोस्त और जानेमाने फिल्म अभिनेता इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। इस फिल्म में आमिर ख़ान और आर माधवन लीड रोल में थे। फरहान ने अपने ट्वीट में आमिर और अपनी एक बहुत चर्चित फोटो शेयर की है जो फिल्म का पोस्टर भी थी।फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘फरहान को रैंचो को फॉलो करना है और ‘वायरस’ हमेशा हमारे पीछे रहा है लेकिन इस बार इस वायरस ने हमें पकड़ लिया। लेकिन सब ठीक है…और जल्द ही ये कोविड भी कुंए भी चला जाएगा। हालांकि बस यही एक जगह है जहां हम नहीं चाहते कि राजू भी आए। आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया। मैं ठीक से अपना ख्याल रख रहा हूं’।