अवैध बूचड़खाना चल रहा है पांडे बाजार चौकी इंचार्ज के सह पर
अवैध बूचड़खाना चल रहा है पांडे बाजार चौकी इंचार्ज के सह पर

गोंडा :अवैध बूचड़खाना चल रहा है पांडे बाजार चौकी इंचार्ज के सह पर ,गोंडा में अवैध बूचड़खाना चल रहा है पांडे बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज के सह पर आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जैसे ही अपना कार्यभार संभाला था सबसे पहला काम उन्होंने अवैध बूचड़खाना पर प्रतिबंध लगा दिया था पूरी तरीके से लेकिन ठीक सीएम योगी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है गोंडा का पांडे बाजार चौकी इंचार्ज कृष कुमार सिंह चौकी से महज 700 मीटर दूरी पर एक अवैध गोश्त का कारोबार चल रहा है वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि कैसे अवैध गोश्त को एक व्यक्ति बैठकर काट रहा है धड़ल्ले से गोश्त वाला चौकी को मोटी रकम देता है इसीलिए अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है ऐसी तमाम दुकाने है जो चौकी प्रभारी के सह पर चल रहा है और उन सब दुकानों से चौकी प्रभारी को मोटी रकम जा रही है