shivpuri

आग लगने से ख़ाक हुई 2 बीघा गेंहूँ की फसल।

आग लगने से ख़ाक हुई 2 बीघा गेंहूँ की फसल।

शिवपुरी :आग लगने से ख़ाक हुई 2 बीघा गेंहूँ की फसल।नरवर जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चक रामपुर में आज एक गेहूँ के खेत में अचानक आग लगने से फसल जलकर राख हो गयी। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत चक रामपुर के किसान के गेहूँ के खेत में अचानक आग लग गयी, जिससे लगभग 2 बीघा खेत की फसल जलकर नष्ट हो गयी।जिसके नुकसान का अनुमानित मूल्य 20 हजार रुपये आंका गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास किसान के गेहूँ के खेत से आग की भयानक लपटें उठती दिखीं, जब दूर खेतों में काम कर रहे किसान एकत्रित होकर पहुँचे तब तक आधे से ज्यादा फसल जलकर राख हो चुकी थी। तेज गति से चल रही हवा के कारण आग बगल के खेतों में फैलने वाली थी, तभी ग्रामीण जनों तथा किसानों जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं आग लगे खेत में कूदकर पेड़ों के झाड़ तथा पानी से आग बुझाने का प्रयास किया, जिसमें वे सफल रहे और एक बड़ी आगजनी की घटना से सम्पूर्ण कृषि क्षेत्र को बचा लिया। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीनो ने बताया कि हमने जैसे ही खेत में आग लगी देखी, हम तुरन्त अपना कटाई का काम छोड़कर खेत की तरफ दौड़ पड़े ओर सबने मिलकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।आग लगने की खबर सुनते ही गाँव से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन मौका स्थल पर पहुँचे। समस्त ग्रामवासियों ने पीड़ित किसान प्रति सहानुभूति व्यक्त की है तथा शासन से यथा सम्भव मदद की गुहार की है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close