युवराज सिंह ने बताया किस वजह से विश्व कप 2011 जीतना चाहती थी टीम इंडिया
युवराज सिंह ने बताया किस वजह से विश्व कप 2011 जीतना चाहती थी टीम इंडिया

युवराज सिंह ने बताया किस वजह से विश्व कप 2011 जीतना चाहती थी टीम इंडिया शुक्रवार 2 अप्रैल को भारत की 2011 की विश्व कप की 10वीं वर्षगांठ मना रहा है। भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने कहा कि फाइनल में जाना टीम के हर खिलाड़ी को देश के लिए और खासकर भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर का खिताब जीतना था। वर्ल्ड कप 2011 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने कहा है, “पिछले विश्व कप को 10 साल हो चुके हैं, समय इतनी जल्दी निकल गया है। पूरी टीम विश्व कप बड़ी शिद्दत से जीतना चाहती थी, खासकर सचिन तेंदुलकर के लिए, क्योंकि हम जानते थे कि यह उनका आखिरी विश्व कप था।” उन्होंने आगे कहा कि यह दिन एक भावनात्मक था युवराज ने कहा, “यह हमारे लिए विश्व कप जीत के 10 वर्षों के बाद बहुत भावुक और महान दिन है। इस वीडियो को अपने सभी साथियों के साथ करना चाहता था, दुर्भाग्यवश सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान और इरफान पठान को COVID-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” इसी दिन सचिन तेंदुलकर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए हैं।