
बहराइच :शमशान घाट पर चला जेसीबी ग्रामीणों में आक्रोश आपको बता दे कि थाना रामगांव अन्तर्गत रायपुर खुदवा तालाब स्तिथि शमशान घाट पर चलाया गया जेसीबी तालाब के सुंदरीकरण कार्य में हुआ बवाल सैकङो में संख्या में ग्रामीण हुए इकट्ठा आक्रोशित ग्रामीणों ने जेसीबी रुकवाया कहा किसके कहने पर चला जेसीबी मौके से ठेकेदार फरार हो गया जिसकी सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया और खोदे गए शमशान घाट को फिर से मिट्टी पटाई कराया गया जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में लेकर थाने ले गयी।