Kanpur Nagar

भागवत दास घाट में अंतिम संस्कार के लिए कर्मचारियों को हो रही दिक्कत

भागवत दास घाट में अंतिम संस्कार के लिए कर्मचारियों को हो रही दिक्कत

कानपुर:भागवत दास घाट में अंतिम संस्कार के लिए कर्मचारियों को हो रही दिक्कत। जहां एक तरफ मौतों का आंकड़ा बढ़ता चला जा रहा है वही दूसरी तरफ चरमराई प्रशासनिक व्यवस्थाओं से भी लोगों की मौतें के कारण परिजनों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण कानपुर के भागवत दास श्मशान घाटों पर देखा जा सकता है।श्मशान घाट प्रशासन की माने तो जिस तरह से कानपुर में व्यवस्थाओं की कमी है।

वही घाट में आने वाले शवो का ये पता नही चलता है कि जो शव आ रहे है उनमें से कितने कोविड के तहत आ रहे है। लेकिन जिनकी कोविड के चलते घर मे मौत हो रही है उनका पता नही चलता जिसके चलते भागवत दास घाट में अंतिम संस्कार के लिए कर्मचारियों को भी दिक्कत हो रही है जिसके चलते घाट में अंतिम संस्कार करने कर्मचारियों की कमी हो रही है। वही सहसंचलिक का कहना है कानपुर प्रशासन कोई ऐसी व्यवस्था कर दे ताकि कोविड नॉन कोविड शवो का पता किया जा सके ताकि कर्मचारियों को इस महामारी से बचाया जा सके

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close