kanpur

टीवी सीरियल की शूटिंग के नाम पर कानपुर में कोरोना कर्फ्यू का उड़ाया जा रहा मजाक

टीवी सीरियल की शूटिंग के नाम पर कानपुर में कोरोना कर्फ्यू का उड़ाया जा रहा मजाक

कानपुर:टीवी सीरियल की शूटिंग के नाम पर कानपुर में कोरोना कर्फ्यू का उड़ाया जा रहा मजाक।एक तरफ कानपुर शहर में कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से शासन द्वारा दिए गए कोराना कर्फ्यू के आदेश का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ शहर के पूंजीपति इन आदेशों को ठेंगे पर रखते हुए मुंबई और लखनऊ से टीमों को बुलाकर सीरियल निर्माणकर्ता के साथ मिलकर टीवी सीरियल की शूटिंग कराने में मशगूल दिख रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से आंशिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान मात्र आवश्यक एवं इमरजेंसी सेवाओं को ही छूट दी गई है जिनमें आवश्यक सेवाओं के संदर्भ में जिला प्रशासन की ओर से जारी ई-पास के माध्यम से ही आवागमन संभव हो सकेगा।

ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि एक तरफ जहां कानपुर में कोरोना के केस पहले की अपेक्षा कुछ कम आना शुरू हुए हैं तो ऐसे में मुंबई और लखनऊ जैसे व्यस्ततम शहरों से लोगों का कानपुर में प्रवेश आने वाले वक्त में एक और कोरोना विस्फोट को दावत दे सकता है।अब जब वर्तमान में पूरा प्रकरण जिलाधिकारी कानपुर नगर आलोक कुमार तिवारी, एसडीएम सदर, एसीपी कल्याणपुर समेत बिठूर पुलिस के संज्ञान में तो देखने वाली बात ये होगी कि क्या निर्माणकर्ता समेत इस टीम के खिलाफ क्या कार्यवाही होती हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close