kanpur

कानपुर देहात में तेज हुआ वैक्सिनेशन अभियान

कानपुर देहात में तेज हुआ वैक्सिनेशन अभियान

कानपुर देहात: कानपुर देहात में तेज हुआ वैक्सिनेशन अभियान।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को हराने और सूबे के सभी लोगो को कोरोना से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। इसी के चलते सूबे के हर व्यक्ति को कोरोना की वैक्सीन लगाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी के चलते गांव-गांव वैक्सिनेशन अभियान शुरू कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद कानपुर देहात में भी आज से ग्रामीण इलाकों में वैक्सिनेशन अभियान शुरू हो गया हैं।

कानपुर देहात के 10 ब्लाकों के गांवों में वैक्सिनेशन अभियान की आज से शुरुआत हो गई है। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कई टीमों का गठन कर वैक्सिनेशन अभियान को तेज करने का कार्य शुरू किया है। गांव-गांव वैक्सिनेशन अभियान के आज पहले दिन करीब 1 दर्जन से अधिक गांवों का चयन कर वैक्सिनेशन किया गया। साथ ही लोगों को वैक्सिनेशन के महत्व के विषय मे बताया गया और लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं ग्रामीणों में भी वैक्सिनेशन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने जहा गांव-गांव वैक्सिनेशन अभियान की शुरुआत करने पर सरकार की तारीफ की वहीं लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close