
भागवत समेत कई RSS नेताओं के ब्लू टिक बहाल
अब खबर आई है कि RSS के तमाम नेताओं के अकाउंट पर ब्लू टिक की वापसी हो गई और उस विवाद को सुलझा लिया गया है पहले देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अकाउंट से ब्लू टिक हटा और फिर RSS प्रमुख मोहन भागवत के अकाउंट के खिलाफ भी एक्शन हो गया । लेकिन अब ट्विटर के तेवर ढीले पड़े हैं और दोनों वेंकैया नाडयू और मोहन भागवत के अकाउंट पर ब्लू टिक को बहाल कर दिया गया है।
जानकारी मिली है कि मोहन भागवत के अलावा दूसरे तमाम RSS नेताओं के अकाउंट को भी बहाल कर दिया गया है ।विवाद को ठंडा करने का प्रयास जरूर हुआ है, लेकिन तल्खी अभी भी जारी है । जब से केंद्र की तरफ से नए आईटी नियम लागू किए गए हैं, ट्विटर की बौखलाहट साफ महसूस की जा सकती है।