
बबीता जी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता
यानी मुनमुन दत्ता को शुक्रवार को सुप्रीम
कोर्ट से राहत मिली है। मुनमुन दत्ता के
खिलाफ चार राज्यों में दर्ज मामलों में
कार्यवाही पर फिलहाल रोक लगा दी गई है
मुनमुन दत्ता द्वारा कथित तौर पर की गई जातिवादी
टिप्पणी के बाद देश के कई राज्यों में दर्ज मुकदमों
को एक जगह ट्रांसफर करने की मांग पर
सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।
बता दें कि मुनमुन दत्ता की ओर से पेश वकील ने पीठ से
कहा कि उनकी मुवक्किल पश्चिम बंगाल से है और
उसने जो ‘भंगी’ शब्द का कथित तौर पर इस्तेमाल
किया था, वह बांगला भाषा में आमतौर पर इस्तेमाल
किया जाता है। उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि वह शब्द ‘जातिवादी’ है।