mallihabad
मलिहाबाद थाना के दरोगा की दबंगई हुई उजागर, इंस्पेक्टर के आदेश को भी नहीं मानता दबंग दरोगा
मलिहाबाद थाना के दरोगा की दबंगई हुई उजागर, इंस्पेक्टर के आदेश को भी नहीं मानता दबंग दरोगा

मलिहाबाद थाना के दरोगा की दबंगई हुई उजागर, इंस्पेक्टर के आदेश को भी नहीं मानता दबंग दरोगा
दूसरे दारोग़ा के कार्य क्षेत्र में दखल देकर दबंग दरोगा दबंगई के बल पर वसूल रहा पैसा।*
*कटौली निवासी मोहम्मद आदिल व मुजासा निवासी अलीम के लेनदेन तय होने के बाद भी फ़र्ज़ी मुकदमे में फसाकर जबरिया जेल भेजने की धमकी देकर दारोग़ा बना रहा दबाव।*
*अक्सर विवादों में रहने वाला दरोगा नही मानता किसी का आदेश।*
*दूसरे के अधिकार क्षेत्र में जाने पर इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक कर चुके हैं बड़ी कार्रवाई।*
*मित्र पुलिस की छवि पर दबंगई कर दाग़ लगा रहा दबंग दरोगा।*
*लंबे समय से अपने रसूख़ के चलते मलिहाबाद कोतवाली में तैनात है दबंग दरोगा