mallihabad
मलिहाबाद में अक्सर विवादों में रहने वाले दरोगा पर आखिर क्यों कार्यवाही नही कर रहे एसपी ग्रामीण
मलिहाबाद में अक्सर विवादों में रहने वाले दरोगा पर आखिर क्यों कार्यवाही नही कर रहे एसपी ग्रामीण

मलिहाबाद में अक्सर विवादों में रहने वाले दरोगा पर आखिर क्यों कार्यवाही नही कर रहे एसपी ग्रामीण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को धूमिल कर दरोगा धर्मेंद्र यादव अक्सर विवादों के चलते रहता है सुर्खियों में।
सरकार के लाख दावों के बाद महिला सशक्तिकरण का खेल बनाता दरोगा धर्मेंद्र यादव।
ग्राम कहला निवासनी लड़की को थाने के चक्कर लगवाता चौकी भातुइया का दरोगा।
नल पर पानी भरने के दौरान छेड़छाड़ व अश्लील बातें करने वाले अभी तक आज़ाद।
पीड़ित ने लगाया धर्मेंद्र यादव पर आरोप विपक्षियों से मिलीभगत कर नही दर्ज कर रहे मुकदमा।