3 दिन से लापता युवक का नाले मे मिला शव सनसनी
3 दिन से लापता युवक का नाले मे मिला शव सनसनी

3 दिन से लापता युवक का नाले मे मिला शव सनसनी
गोविंद नगर थाना अंतर्गत दादा नगर फैक्ट्री एरिया चौकी क्षेत्र
के दादा नगर चौराहे के पास गंदे नाले में युवक का शव पड़ा देखा गया
37 वर्षीय युवक राघवेंद्र द्विवेदी (छोटू) दबौली वेस्ट मिश्रीलाल चौराहा के पास किराए का मकान लेकर अपनी पत्नी बबली व 2 साल की छोटी बेटी पार्थ संग रहता था वा मूल रूप से अतराहर रायबरेली का रहने वाला था जोकि 28 जून को सुबह 10:00 बजे अपने घर से काम ढूंढने की बात बोलकर निकला था और उसी दिन दोपहर लगभग 1:00 बजे बिठूर अपने पिता ओम प्रकाश द्विवेदी के पास गया था जिनसे वह 1000 रुपए लेकर कुछ ही देर बाद वहां से चला गया था जिसका गुरुवार 1 जुलाई को शाम गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दादा नगर चौराहे के पास देसी शराब ठेके के सामने बह रहे लगभग 25 फीट गहरे गंदे नाले में पट अवस्था में उसका शव पड़ा देखा गया जिसे देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को उसकी सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया